ICAI CA रिजल्ट कल कितने बजे जारी होगा? सिर्फ यहां मिलेगा हर अपडेट

8 hours ago

नई दिल्ली (ICAI CA Result 2025). इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सितंबर 2025 में आयोजित हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा का परिणाम कल जारी करेगा. सीए परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रोफेशनल परीक्षाओं में शामिल है. सीए परीक्षा के तीनों स्तरों- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. सीए सितंबर परीक्षा परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है.

आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा के नतीजे 3 नवंबर को जारी किए जाएंगे. सीए परीक्षा परिणाम 2025 ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in/caresult पर अपलोड किया जाएगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए रिजल्ट 2025 के साथ ही तीनों स्तरों के लिए पास प्रतिशत और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. सीए रिजल्ट स्कोरकार्ड चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स तैयार रखें.

आईसीएआई सीए सितंबर रिजल्ट 2025 कब आएगा?

आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा के चरणदर परिणाम 3 नवंबर, 2025 को अलग-अलग समय पर घोषित किए जाएंगे.

सीए फाइनल और इंटरमीडिएट: रिजल्ट दोपहर में 2 बजे घोषित किया जाएगा.

सीए फाउंडेशन: परिणाम लगभग शाम 5 बजे तक जारी होने की उम्मीद है.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ICAI ने अनुमानित समय की जानकारी दी है. टेक्निकल कारणों से टाइमिंग में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है.

सीए रिजल्ट कैसे चेक करें?

आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे:

1- सीए सितंबर 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in/caresult या icaiexam.icai.org पर विजिट करें.

2- होम पेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ या ‘CA September 2025 Result’ टैब पर क्लिक करें.

3- अगले पेज पर अपने कोर्स- सीए ‘फाइनल’, ‘इंटरमीडिएट’ या ‘फाउंडेशन’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

4- वहां मांगी गई लॉगिन जानकारी (जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि) एंटर करें.

5- सभी डिटेल्स सबमिट करने के बाद आईसीएआई सीए स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

6- स्कोरकार्ड में दर्ज डिटेल्स अच्छी तरह से चेक कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें.

सीए परीक्षा सितंबर में कब हुई थी?

सीए फाइनल

ग्रुप I: 3, 6 और 8 सितंबर, 2025

ग्रुप II: 10, 12 और 14 सितंबर, 2025

सीए इंटरमीडिएट

ग्रुप I: 4, 7 और 9 सितंबर, 2025

ग्रुप II: 11, 13 और 15 सितंबर, 2025

सीए फाउंडेशन: 16, 18, 20 और 22 सितंबर, 2025

Read Full Article at Source