EXCLUSIVE: भारत-चीन के व्यापार घाटे पर निर्मला सीतारमण बोलीं- ये कैंची की तरह

1 month ago

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 2023-24 के लिए आम बजट पेश करने के बाद Newtork18 को पहला टीवी इंटरव्यू दिया. वित्त मंत्री ने नेटवर्क18 समूह (Network18) के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने इस खास बातचीत में चीन के साथ भारत के व्यापार घाटे और असंतुलन को दूर करने के तरीकों को ‘कैंची’ जैसा बताया. इस विशेष इंटरव्यू में, सीतारमण से जब 2022 में घाटा 100 अरब डॉलर तक पहुंचने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी देश किसी भागीदार के साथ आयात में वृद्धि नहीं चाहता है.

सीतारमण ने कहा,“कोई भी देश नहीं चाहेगा कि निर्यात कम हो और आयात किसी भी व्यापारिक साझेदार के साथ बढ़े, लेकिन इस मुद्दे का दोतरफा जवाब है. एक, हमें इस बात के प्रति सचेत रहना होगा कि हर चीज का एक जगह से उपभोग नहीं होता है और दूसरा, उस क्षेत्र में भारत के निर्यात बाजार का विस्तार किया जाना चाहिए. तो आप देखते हैं, यह हमेशा कैंची की तरह दोहरा खेल होता है, जहां आपको दोनों पक्षों को देखना होगा.”

व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार
2020 में गलवान में भारत-चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष के बाद पहली बार, तनाव के बावजूद चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया, जबकि चीन के साथ कुल द्विपक्षीय माल व्यापार कैलेंडर वर्ष 2021 में 125 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए 2022 में 135.98 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

बीजिंग में भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर इस व्यापार को लेकर दिए गए संक्षिप्त विवरण में कहा गया है, “इस सदी की शुरुआत के बाद से भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से हुए विस्तार के चलते चीन 2008 तक भारत के सबसे बड़े माल व्यापार भागीदार के रूप में उभरा है.”

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Budget 2023, China india, FM Nirmala Sitharaman

FIRST PUBLISHED :

February 03, 2023, 19:40 IST

Read Full Article at Source