Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा आरक्षित सीट पर BJP के अनिल कुमार की जीत

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 19:55 IST

Bathnaha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. राज्य की बथनाहा आरक्षित सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट अनिल कुमार को करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. कांग्रेस के नवीन कुमार को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर तीसरे नंबर पर जनसुराज के नवल किशोर चौधरी रहे.

 बथनाहा आरक्षित सीट पर BJP के अनिल कुमार की जीतबिहार की बथनाहा आरक्षित सीट पर बीजेपी ने चौथी बार जीत हासिल की है.

Bathnaha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे में एक बार फिर एनडीए को बहुमत मिला है और महागठबंधन को बुरी तरह हार मिली है. राज्य में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया गया. बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित बथनाहा विधानसभा सीट आरक्षित थी और इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर थी. हालांकि वोटों की गिनती में बीजेपी को इस सीट पर एकतरफा जीत मिली.

बीजेपी कैंडिडेट अनिल कुमार ने बहुत बड़े अंतर से कांग्रेस कैंडिडेट नवीन कुमार को हराकर यह सीट एनडीए की झोली में डाल दी. इस सीट पर जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट नवल किशोर चौधरी तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें करीब 5000 वोट मिले. इस सीट पर पिछले 3 चुनाव से बीजेपी का दबदबा था और चौथी बार बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. किसी जमाने में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था, लेकिन पिछले 20 साल से यह सीट बीजेपी का किला बन चुकी है.

बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल कुमार और कांग्रेस के नवीन कुमार के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी की लहर में कांग्रेस कहीं नहीं टिकी. एनडीए गठबंधन का असर यहां लोकसभा और विधानसभा दोनों स्तरों पर मजबूत रहा. विपक्ष को इस सीट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जनता का मूड कुछ और ही था. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46,818 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 06:22 IST

homebihar

Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा आरक्षित सीट पर BJP के अनिल कुमार की जीत

Read Full Article at Source