Last Updated:November 14, 2025, 13:20 IST
Barh Chunav Result live: बाढ़ विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आज आ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन से डॉ. सियाराम सिंह और महागठबंधन से उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के बीच में कड़ी टक्कर है. हालांकि रुझानों में लल्लू मुखिया 1245 वोटों से आगे चल रहे हैं. एक तरह बीजेपी ने नए उम्मीदवार पर भरोसा जताया है तो महागठबंधन ने पिछले चुनावों में तीसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार को उतारा है.
बाढ़ विधानसभा सीट पर किसकी जीत, आज फैसला.. Barh chunav result live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आज आ रहा है. बाढ़ सीट पर चुनावी मतगणना शुरू हो चुकी है. 14 राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी के लल्लू यादव पिछड़ गए हैं, जबकि शुरुआती राउंड में वे बीजेपी के सियाराम सिंह से 1245 वोटों से आगे चल रहे थे. बीजेपी के सियाराम सिंंह ने उलटफेर करते हुए करीब 7 हजार वोटों की बढ़त बना ली है.
बिहार की बाढ़ विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी-जेडीयू का एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच में कड़ी टक्कर होने जा रही है. कभी कांग्रेस का गढ़ रही ये सीट पिछले चार बार से एनडीए की पक्की सीट बन चुकी है. यहां चार बार से बीजेपी के विधायक ने जीत हासिल की थी, हालांकि इस बार एंटी इंकंबेंसी को देखते हुए बीजेपी ने चार बार के विजेता उम्मीदवार की टिकट काट दी है.
यह सीट आमतौर पर राजपूतों का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर अधिकांश चुनावों में राजपूत प्रत्याशी ने ही जीत हासिल की है. सिर्फ एक बार ही 1980 में कुर्मी जाति के निर्दलीय उम्मीदवार ने सभी को पछाड़कर इस सीट पर कब्जा किया था. हालांकि इस बार भी मुकाबला राजपूतों के बीच ही होने वाला है.
ये उम्मीदवार हैं मैदान में..
उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर चार बार से लगातार जीत दर्ज कर आ रहे विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काटकर बाढ़ के जाने-माने डॉक्टर और पुराने भाजपा नेता डॉ. सियाराम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन ने पिछले चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़़कर तीसरे नंबर पर रहे और इस बार आरजेडी में शामिल हो चुके कर्णवीर सिंह यादव यानि लल्लू मुखिया को चुनाव मैदान में उतारा है.
बताया जा रहा है कि विधायक ज्ञानू के खिलाफ लोगों की भावनाओं को देखते हुए बीजेपी ने नए उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की यह रणनीति काम आती है या महागठबंधन का चुनावी पैंतरा इस सीट को अपने कब्जे में लेता है.
लोकल नहीं बाहरी उम्मीदवार हैं पसंद
इस क्षेत्र के चुनावी नतीजों पर गौर करें तो देखा गया है कि यहां बाहरी उम्मीदवारों को जनता का ज्यादा प्यार मिलता है और यहां अक्सर बाहरी उम्मीदवार ही जीतते आए हैं. लोकल उम्मीदवारों में सिर्फ राणा शिवलखपति सिंह ने दशकों पहले इस सीट पर 4 बार परचम फहराया था.राणा शिवलखपति सिंह ने बतौर लोकल केंडीडेट 1952, 1962, 1969, 1977 यहां जीत दर्ज की थी.
साल 2020 के चुनावों में ये था नतीजा
पिछले चुनावों में बाढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने 49077 मतों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर 38993 वोटों के साथ कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव 38369 मतों के साथ रहे.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 14, 2025, 08:13 IST

2 hours ago
