कुमारी सैलजा को पार्टी का महासचिव बनाया गया है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ी फेरबदल करते हुए कुमारी सैलजा को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया. साथ ही छत्तीसगढ़ ...अधिक पढ़ें
भाषाLast Updated : December 06, 2022, 01:11 IST
हाइलाइट्स
कुमारी सैलजा को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमवार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है. राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच टकराव को देखते हुए राजस्थान में पार्टी को एकजुट रखकर विभिन्न विषयों का हल निकालना रंधावा के लिए बड़ी चुनौती होगी.
माकन ने सितंबर महीने में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से इतर गहलोत के समर्थक विधायकों द्वारा समानांतर बैठक करने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पिछले दिनों प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी. रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की हरियाणा में पदयात्रा आने से पूर्व कुमारी सैलजा को कांग्रेस हाईकमान की तरफ से दिया गया यह पद राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी. इसके अलावा अगले साल छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुमारी सैलजा की अहम भूमिका होगी. बता दें कि कुमारी सैलजा राजस्थान में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Congress Committee
FIRST PUBLISHED :
December 06, 2022, 01:11 IST