माइक्रोसॉफ्ट से निकाला गया होने वाला पति तो परेशान हुई महिला, शादी करने को लेकर पूछा सवाल, सोशल मीडिया पर वायरल

1 month ago

माइक्रोसॉफ्ट से बर्खास्त हुए मंगेतर को लेकर महिला हुई परेशान तो सोशल मीडिया पर शादी को लेकर पूछा सवाल. (File Photo)

माइक्रोसॉफ्ट से बर्खास्त हुए मंगेतर को लेकर महिला हुई परेशान तो सोशल मीडिया पर शादी को लेकर पूछा सवाल. (File Photo)

हाइलाइट्स

छंटनी की खबरों के बीच एक महिला ने सोशल मीडिया पर पूछा सवाल
माइक्रोसॉफ्ट से बर्खास्त मंगेतर को लेकर महिला का सवाल हुआ वायरल

नई दिल्ली. हाल ही में टेक कंपनियों (Tech Companies Layoff) द्वारा कर्मचारियों की बर्खास्तगी सुर्खियां बटोर रही है. इस दौरान बर्खास्त किए गए कई लोगों ने जीवन बदलने वाली इस घटना और अपने नए रोजगार (Jobs) की स्थिति के बारे में विस्तार से बताने के लिए कई सामाजिक मंचों का सहारा लिया. छंटनी की खबरों के बीच एक महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नेटिज़न्स से अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करने के लिए कहा. वह जानना चाहती थी कि क्या उसे अपने मंगेतर से शादी करनी चाहिए जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से बर्खास्त कर दिया था.

महिला ने दावा किया कि यह एक अरेंज्ड मैरिज (Arrange Marriage) है और उनकी शादी फरवरी 2023 में तय हुई है. इसके अलावा, उसने कहा कि उसका परिवार उसके होने वाले पति की वर्तमान रोजगार स्थिति से अवगत है. महिला ने लिखा, “मुझे यकीन नहीं है कि मुझे अब भी उससे शादी करनी चाहिए या नहीं.” महिला के पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर @AbbakkaHypatia नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट को मिश्रित टिप्पणियां मिलीं. जबकि कुछ ने कहा कि यह हास्यास्पद था, दूसरों को यह एक गंभीर प्रश्न लगा. एक व्यक्ति ने लिखा, “जब दिल शामिल न हो तो निर्णय कितना आसान होता है.” एक यूजर ने लिखा कि ‘अपकमिंग हस्बैंड’ शब्द पर वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया. एक तीसरे उपयोगकर्ता ने कहा, “नारीवाद कहां है.”

इस बीच, पोस्ट को अब तक 30 हजार लोगों ने देखा है. ट्विटर यूजर ने महिला के सवाल के अलावा उसके सवाल के जवाब का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इसमें दोनों के लिए तीन समाधान बताए. पहले वाले में वह व्यक्ति शामिल था जो जल्द से जल्द नौकरी हासिल कर रहा था. दूसरे समाधान में सुझाव दिया कि महिला उस पुरुष से शादी कर ले क्योंकि उसे कंपनी से भारी छूट मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Microsoft, Social media, Software company, Viral news

FIRST PUBLISHED :

February 03, 2023, 18:08 IST

Read Full Article at Source