मंडल से केंद्रीय एजेंसी पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है. (फाइल फोटो)
West Bengal, Anubrata Mandal, trinamool congress: सीबीआई अधिकारी ने कहा कि मंडल को सोमवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है. सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें सोमवार सुबह पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. हमें उनसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए.
भाषाLast Updated : August 06, 2022, 00:00 IST
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी नेताओं पर अभी तक जहां प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसे हुए थी वहीं अब राज्य में सीबीआई की भी एंट्र हो गई है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को पशु तस्करी मामले की जांच के संबंध में तलब किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मंडल को सोमवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है. सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें सोमवार सुबह पशु तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. हमें उनसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए.’’
मंडल से केंद्रीय एजेंसी पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने मंडल के अंगरक्षक सैगल हुसैन को कथित रूप से कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में विफल रहने के बाद गिरफ्तार किया है कि उन्होंने एक निश्चित मासिक वेतन होने के बावजूद बड़ी मात्रा में संपत्ति कैसे अर्जित की.
पशु तस्करी मामले में बुधवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एजेंसी ने 13 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. बुधवार को छापेमारी में मंडल के सहयोगी एवं पत्थर कारोबारी टुलु मंडल के आवास पर भी छापेमारी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Mamata Banerjee, Trinamool congress, West bengal
FIRST PUBLISHED :
August 06, 2022, 00:00 IST